दोस्ती भी क्या गजब की चीज होती हैं,
मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती हैं,
जो पकड़ लेते है जिंदगी में दामन इसका,
समझ लो के जन्नत उनके बिलकुल करीब होती हैं।
कौन कहता है दोस्त की तुमसे हमारा जुदाई होगी,
ये अफवाह जरूर किसी दुशमन ने उड़ाई होगी,
शान से रहने तुम्हारे दिल में हम,
इतनों दिनों में कुछ तो जगहा बनाई होगी।
Share With Your Friends


Click Here to Share With Your Friends